गु० ना० फि० से० स्कूल में भव्य कीर्तन समागम
दिनांक २८ मई को गु० ना० फि० से०स्कूल मसूरी में कीर्तन समारोह का आयोजन किया गया|समारोह का आरम्भ छात्रों द्वारा शबदगायन से हुआ |छात्रों के गायन से सभागार में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति संगीत धारा में हिलोरें लेने लगा तत्पश्चात भाई देवेदर सिंह (खन्ना वाले) तथा उनके साथियों द्वारा किये गए कीर्तन से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया | कीर्तन के साथ ही साथ उन्होंने इस भाव पर भी प्रकाश डाला कि मानव संसार में रहते हुए भी किस प्रकार मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है और सांसारिकता का निर्वाह करते हुए परमपिता परमात्मा की भक्ति कर सकता है | कीर्तन की समाप्ति पर अरदास की गयी तथा रात्रि भोज के साथ ही इस आयोजन की समाप्ति हुई | इस कीर्तन समागम में देहरादून एवं मसूरी के विशष्टजनों के अतिरिक्त गु० ना० विद्यालय समिति की अध्यक्षा सरदानी साहिबा श्रीमती जसलीन कौर जी तथा श्रीमती जशवीन कौर जी, सरदार एम० पी० सिंह जी, विद्यालय की डीन श्री मती एन० डी० साहनी,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अनिल तिवारी जी, श्री सुनील बक्शी जी तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर कीर्तन का रसास्वादन किया |