जी० एन० एफ० सी० एस० विन्सेंट हिल में वाद विवाद एवम् काव्यपाठ का भव्य आयोजन
अपने विचारो को सही माध्यम से प्रभावशाली ढंग से दूसरों तक पहुँचाना एक कला है। यही कारण है कि आज समय समय पर सभी विद्यालयों में छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष तीन मई को हमारे विद्यालय में काव्य पाठ तथा वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता ठीक चार बजे तीनों निर्णायक गण श्री सुरेश पँवार जीˏ श्री मेघपाल सैनी जी तथा श्रीमान् पंत जी के आासन ग्रहण करते ही आरम्भ हुई। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 10 के छात्र आदित्य अत्री ने किया । सर्वप्रथम जूनियर छात्रों द्वारा काव्य पाठ किया गया । सभी रसों से ओतप्रोत कविताओं को सुनकर न केवल छात्र बल्कि निर्णायक गण भी अभिभूत हो गए।
तत्पश्चात् वाद विवाद प्रतियोगिता आरम्भ हुई विषय था – “चे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए माता पिता तथा अध्यापकों द्वारा बच्चों पर डाला जाने वाला दबाव उचित है।’’ सभी छात्रों ने पक्ष तथा विपक्ष में बहुत रोचक ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए।
अन्त में निर्णयक श्री मान् पंत जी ने बहुत रोचक ढ़गसेछात्रों का मार्ग दर्शन करते हुए अपने विचार प्रकट किए। हेडमास्टर श्री मान् सरदार हरवंस सिंह जी ने निर्णायकगणों को धन्यवाद देते हुए वाद विवाद प्रतियोगिता एवम् काव्य पाठ प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया । दोनों प्रतियोगिताओं में रंजीत सदन प्रथम और अटारी सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।